इन्हें कभी बनाया जा रहा था यूपी का सीएम, ज़रा देखिये इनका हाल


यूपी में स्वतंत्र देव सिंह को कभी सीएम बनाया जा रहा था लेकिन उन्हें केवल मंत्री का पद मिला. लेकिन उनका रवैया बेहतर नहीं है. जरा एक वाकया देखिये और समझिये उनके बारे में. सोमवार की सुबह 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर यूपी के अवध डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में 29 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कई घायल भी हैं। यह दुर्घटना दुखद है। लेकिन इससे भी दुखद हाल है यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का रवैया। 5 घंटे बाद उन्होंने 9:11 बजे ट्वीट कर दुर्घटना के प्रति दुख जताया है। 
ठीक उसके दो मिनट बाद 9 :13 पर अपने विभाग के फायदे की खबर ट्वीट किया है। मंत्री जी थोड़ा तो संवेदनशील हो जाते आप? इतनी भी क्या जल्दी थी ? आप के प्रदेश में और आपके विभाग की बस से 29 लोगों की जान चली गई है। आपको घटना स्थल पर जाना चाहिए और मिलकर उनकी मदद करनी चहिये और आप फायदे की खबर को अपनी फोटो लगाकर ट्वीट करने में लगे हैं। 
खैर, आप ने दो साल पहले बरेली में जब बस में 32 लोग जिंदा जल गए थे तो कोई ठोस कदम नहीं उठाया था। ऐसे मंत्रियों को जनता माफ नहीं करेगी। उस दौरान मंत्री ने केवल दौरा किया लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया. अब लोगों को मंत्री से निराशा हाथ लगने लगी है. 

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महाराष्ट्र के 9 दिन वाले सीएम ?

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !