Posts

ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून पर उठाया बड़ा कदम

Image
देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून चर्चा में बना है. लेकिन सबसे बड़ा मामला छाया है हैदराबाद के सांसद ओवैसी का. उनका ब्यान आया है की.  असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है लेकिन हम प्रदर्शनों में होने वाली हिंसा की निंदा करते हैं.  जो भी लोग हिंसा में शामिल होते हैं, वो आंदोलन के दुश्मन हैं. प्रदर्शन होना चाहिए लेकिन ये तभी सफल होगा जब ये शांतिपूर्ण तरीके से होगा.' इसी के साथ पोल टॉक की यह ख़ास रिपोर्ट देखिये. 

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !

Image
लखनऊ. जल्द ही एक अनुभव हुआ है। जिसे मैं बताना चाहूंगा। क्योंकि मेरे ही जिले की बात है। बसपा और भाजपा के सांसद में कितना अंतर है। जौनपुर जिले में दो लोकसभा सीट है। एक भाजपा के कब्जे में है और दूसरी बसपा+सपा के पास है। जौनपुर लोकसभा सीट पर कई बार से कोई दुबारा लगातार चुनाव नहीं जीत पा रहा है। इस बार भी चेहरा बदला था। लेकिन जीत नए चेहरे को ही मिली। चलिए मुद्दे पर।  जौनपुर से जयपुर के लिए ट्रेन की टिकट कंफर्म करवानी थी। किसे बोला जाय ? यह भी असमंजस की बात। लेकिन किसी ने सांसद के लिए सुझाया। मछलीशहर से भाजपा के सांसद हैं बीपी सरोज। उन्हें फ़ोन मिलाया और सन्देश भी भेजा लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। बड़ी देर तक इंतजार करने के बाद बसपा सांसद श्याम सिंह यादव को फ़ोन किया। मुझे लगा कि बसपा के सांसद हैं इनकी रेलवे में इस समय उतनी बात न सुनी जा रही हो।  लेकिन एक बेल जाते ही उधर से दो मोबाइल नंबर मेरे पास आ गये। एक पर मैंने तुरंत फ़ोन मिलाया औऱ जवाब आया कौन ? मैंने अपने बारे में बताया तो उधर से एक विनम्रभाव से हरिकेश यादव जी ने अपना परिचय दिया। मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बसपा सोशल मीडिया और ह

बरेली के विधायक राजेश मिश्र ने अपनी इन बेटियों के संग मनाई दिवाली

Image
बरेली जिले के बिथरीचैनपुरी के विधायक राजेश मिश्रा ने इस तरीके से इस बार दिवाली मनाई है. जबकि चर्चा थी की इस बार इनकी दिवाली कुछ हटकर हो सकती है. लेकिन विधायक ने अपनी छोटी बेटी के साथ दिवाली मनाई है. साथ उनके विक्की भरतौल भी देखे गए. एक फोटो खुद शेयर की है. उन्होंने दिवाली की कई फोटो शेयर की है. विधायक ने अपनी छोटी की बेटी के साथ दिवाली मनाई है. उन्होंने कुछ अनाथ बच्चों के साथ भी दिवाली मनाई है. इसकी फोटो खुद शेयर की है. पप्पू भरतौल ने इस बार एक और नया काम किया है उन्होंने सीता नाम की बेटी के साथ दिवाली मनाई है. विक्की भरतौल ने कई video और फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है की सबकुछ ठीक है. इसी के मद्देनजर सब कुछ हो रहा है.अब देखने वाली बात है कि इसमें क्या अपडेट हो सकता है.

लालू के दामाद ने किया कमाल, इस सीट पर जीत गए चुनाव

Image
राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए अच्छी खबर है कि उनके दामाद  चिरंजीवी  राव ने रेवाड़ी विधान सभा सीट से चुनाव जीत लिया है. जबकि दावा था की यहाँ से भाजपा की ही जीत होगी. लेकिन जीत हुई तो बस कांग्रेस की. पहली बार वो मैदान में थे.  उन्होंने बीजेपी के सुनील यादव को १३१७ मतों से हराया है. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. अब सरकार भले ही कांग्रेस की न बने लेकिन वो मजबूत स्थिति में हैं. दरअसल, यहाँ से कांग्रेस चुनाव जीतती रही है. 5 बार लगातार अजय सिंह यादव यहाँ से विधायक रहे हैं. लेकिन २०१४ के चुनाव में कांग्रेस को हार मिली है.  बिहार से कई राजद के दिग्गज नेता इनके चुनाव प्रचार में गए थे. अब जीत होने के बाद से लालू के परिवार में ख़ुशी का दौर है . क्योंकि मीसा भारती की हार के बाद से लालू परिवार पर सवाल लगने लगे थे. अब इस जीत ने कई सवालों का सवाल दिया है.  Set Wet Deodorant Spray Perfume, 150ml (Cool, Charm and Swag Avatar Pack of 3) बस 299 में 147 रूपये बचाइए.  यहाँ क्लिक करके के करें आर्डर https://amzn.to/2MOAWvE

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

Image
लालू प्रसाद यादव को चौधरी देवी लाल का राजनीतिक रूप से शिष्य माना जाता है. और अब चौधरी देवी लाल के पोते ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ने अपनी शर्तों पर बीजेपी को झुकने पर मजबूर कर दिया है. दुष्यंत चौटाला ने वो कर दिखाया है जो कभी संभव नहीं दिख रहा था. इनसे लालू के दोनों बेटों को सीख लेनी चाहिए. 165 रूपये में खाइए 1 किलो गुलाब जामुन. क्लिक करके के यहाँ से करो बुक. https://amzn.to/2JqmCar मतलब डॉ अजय चौटाला तिहाड़ में ही काट देते पूरा जीवन. आइये मुद्दे पर चलते हैं. हरियाणा विधान सभा के चुनाव में सत्ता की कुर्सी ऐसे फंसी की किसी को कुछ मझ नहीं आ रहा था, कैसे मामला सुलझेगा. अब दुष्यंत अपनी चाबी से राह आसान कर दी है. अजय चौटाला तिहाड़ की जेल से रिहा हो रहे है . 14 दिन के लिए बाहर आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव भी जेल में हैं. उनकी पार्टी बिहार में विपक्ष में है. जैसे इनोलो हरियाणा में थी. अगर राजद इस बार चुनाव में हरियाणा की तरह मामला फंसा देती है तो बीजेपी से उसके समझौते हो सकते हैं. क्योंकि जेजेपी के बारे में भी यही बात हो रही थी मगर आज जेजेपी सत्ता में आ गई है. अगर तेज

कैथल में पहली बार खिला कमल, और कांग्रेस का 'सूरज'अस्त

Image
हरियाणा के कैथल विधान सभा सीट पर पहली बार भाजपा को जीत मिली है। यह हो पाया है बस कांग्रेस के सुरजेवाला के हारने से।यहां पर कांग्रेस का 15 साल से कब्जा रहा है। मगर, इस बार यहां से भाजपा ने खताखोल दिया है। यहां से लीला राम को जीत मिली है। जो एक बड़ी जीत है। बताया जा रहा है कि लीला राम एक बड़े नेता है। और इसी सीट से 2000 में उन्होने चुनाव जीता था। इस सीट पर पहली बार भाजपा जीत पाई है। यहां से हजारों वोट से चुनाव जीतने वाले रणदीप सुरजेवाला लगभग 2 हजार वोट से हार गए हैं। यह कांग्रेस के लिए बड़ी हार है। क्योंकि सुरजेवाला राहुल की टीम में  बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। मगर इन्हें लगातार हार मिल रही है। इससे इनके लिये खतरे की घंटी बज चुकी हैं।

भाजपा के नए खेवनहार बने 'कांड' वाले कांडा

Image
गोपाल कांडा सभी को याद होंगे। और होने भी चाहिए। क्योंकि चर्चा में रहे हैं। उन्होंने 2009 का चुनाव जीता था। लेकिन 2014 में हार गए थे। इसबार फिर से 601वोट से जीत गए हैं। सिरसा में हारने वाला प्रत्याशी भी निर्दलीय है। गोपाल कांडा भाजपा को सपोर्ट करेंगे। और इसके लिए क्या कीमत लेंगे पता नहीं। उन्होंने दावा किया है कि उनके टच में कई निर्दलीय विधायक हैं। जो सभी भाजपा की सरकार में आना चाहते हैं। ये गोपाल कांडा वहीं जो गीतिका शर्मा कांड में खूब पापुलर हुए थे। और दूसरी बार चुनाव भी हार गए थे लेकिन इस बार जीत गए हैं। और कमाल देखिये इन्हे  बार्गेनिंग करने का मौका भी मिल गया हैं। गीतिका कांड के बाद गोपाल का दौर खत्म हो चुका था। लेकिन अब फिर वापसी हुई है। मंत्री बनना तो तय है।  34 हजार की टीवी मात्र 25 हजार में. Samsung 100 cm (40 Inches) Smart 7-in-1 Full HD Smart LED TV UA40N5200ARXXL (Black) (2019 Model) यहाँ क्लीक  https://amzn.to/2MKlDE1 करिये और खरीदिये.