प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी से ही सीख लेते पप्पू भरतौल जी
जिस बरेली का प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी ने नाम बढ़ाया। अब वहीं साक्षी ने डुबा दिया। विधायक जी अपने जिले के ही इन दो लद्कियों के परिवारों से सीख लेते आप. जीनकी बेटियाँ आज पूरी दुनिया में नाम कमा रही है. और आपकी बेटी तो बस पत्रकार ही बनना चाह रही है. उसे इस छोटे से सपने को पूरा करने देते. आज बरेली में ही लोग इस मामले को पूरा ड्रामा बता रहे हैं। सभी लड़की पर ही थूंक रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी ने बरेली के नाम को उचा किया है. उन्हें इस पर फक्र है. लेकिन आपको अपनी बेटी पर कोई फक्र नहीं है. और आज दोनों इस समय आपकी इज्जत की पलीता बना दिए हैं. अपने बच्चों को पूरा समय दीजिए और उनके सपनों को भी सुनिए और जानिए। बस लड़की है तो टीचर बन जाय और बैंक में नौकरी कर ले।
भाई, दरभंगा की वंदना कंठ फाइटरप्लेन उड़ाने वाली भारत की पहली लड़की है। बरेली की ही ये दोनों लड़कियां हैं। प्रियंका और दिशा। इनसे ही कुछ सीख ले लीजिए। खैर, समय बदल रहा है मगर कुछ लोगों की सोच अभी भी नहीं बदली है। उन्हें समय खुद बदल देगा। बस इंतजार करिये।
जब ऐसे दौर में बच्चों को आगे बढ़ना है तो आप उन्हें पीछे धकेल रहे हैं. आखिर ऐसे में क्या बिगड़ जाता आपका. आज उस लड़की ने खुद सबके सामने यह बात कही है. अब सभी को सोचने की जरुरत है.
Comments
Post a Comment