विधायक चैम्पियन पर इसलिए आसानी से हो गई कार्र्वाई लेकिन आकाश का क्या हुआ ?
खानपुर से चैम्पियन विधायक हैं. दूसरी बार लगातार यहाँ से चुनाव जीते हैं. हरिद्वार में चैम्पियन की चलती है. उनकी धाक है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चैम्पियन 4 बार से विधायक हैं. वर्ष 2002 में हरिद्वार की लक्सर विधान सभा सीट से इन्होने निर्दलीय चुनाव जीता.
2007 में लक्सर सीट से ही इन्होने कांग्रेस के टिकेट पर चुनाव जीता. और २०१२ में खानपुर से इन्होने कांग्रेस के टिकेट पर चुनाव जीता. फिर २०१६ में भाजपाई हो गए और 2017 में इन्होने खानपुर से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. अब भाजपा के विधायक थे. इन्हें भी मंत्री बनने की चाहत थी. चुकी कई ऐसे कांग्रेस के नेता है जो भाजपाई हुए थे और पहली बार या दूसरी बार विधायक बने थे उन्हें अवसर मिला था.
अब चर्चा थी की चैम्पियन बसपा के खेमे में जाने वाले थे. चूकी खानपुर पर बसपा दुसरे नम्बर पर रही है. इसलिए प्रणव के वही जाने की उम्मीद भी है. इसलिए इनके बगावती कदम से पहले ही भाजपा ने अपना काम कर दिया.
अब सवाल उठता है कि इन्दौर वाले आकाश विजयवर्गीय पर कब कारवाई होगी ? उन्होंने तो प्रदेश की सरकार पर ही बैट चला दिया था. सभी को कार्रवाई का इन्तजार हैं.
Comments
Post a Comment