साक्षी मिश्रा को इस व्यक्ति ने दी जान से मारने की धमकी, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
वहीँ कुछ कमेन्ट ऐसे भी है जो बहुत ही डरावने भी है. एक ने लिखा है साक्षी तुम क्या जानो बाप का प्यार क्या होता है. वो प्यार लड़की को ता दीखता है जब वो कन्यादान के दिन रोता है. बाप वो पेड़ होता है जो कभी नहीं गिरता है.वो गिरेगा तो उसे पता है की सब ख़त्म हो जाएगा. वो तो नहीं गिरा लेकिन साक्षी तुमने उसे गिरा दिया.
वहीँ राजेश मिश्र को भी जान से मारने की धमकी मिली है. एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें राजेश मिश्र को जान से मारने की धमकी है और खुद विधायक बनने की बात है. इस बात के बाद से विधायक डीआइजी और एडीजी से मुलकात की है. उन्हें सुररक्षा की गारंटी भी मिली है.
Comments
Post a Comment