साक्षी मिश्रा को इस व्यक्ति ने दी जान से मारने की धमकी, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश




बरेली के बिथरी चैनपुर विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा को जान से मारने की मिली धमकी. इसके बाद से मामला गर्म हो गया है. पुलिस इस मामले में गंभीर हो चुकी है. लगातार उसे तलाशा जा रहा है. बरेली के ही हिन्दुस्तान अखबार ने खबर दी है की साक्षी मिश्रा के ट्वीटर अकाउंट पर दीपक भारती नामक एक युवक ने लिखा है की मुर्गी क्या जाने अंडे का क्या होगा?  उसे लाइफ मिलेगी या तवे पर फ्राई होगा. उसने आगे लिखा है की पुलिस और मीडिया तुम्हे कब तक बचाएगा यह देखने वाली बात होगी.  बरेली पुलिस का सायबर सेल इस मामले में जुट गई है. 


वहीँ कुछ कमेन्ट ऐसे भी है जो बहुत ही डरावने भी है. एक ने लिखा है साक्षी तुम क्या जानो बाप का प्यार क्या होता है. वो प्यार लड़की को ता दीखता है जब वो कन्यादान के दिन रोता है. बाप वो पेड़ होता है जो कभी नहीं गिरता है.वो गिरेगा तो उसे पता है की सब ख़त्म हो जाएगा. वो तो नहीं गिरा लेकिन साक्षी तुमने उसे गिरा दिया. 

वहीँ राजेश मिश्र को भी जान से मारने की धमकी मिली है. एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें राजेश मिश्र को जान से मारने की धमकी है और खुद विधायक बनने की बात है. इस बात के बाद से विधायक डीआइजी और एडीजी से मुलकात की है. उन्हें सुररक्षा की गारंटी भी मिली है.



 

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महाराष्ट्र के 9 दिन वाले सीएम ?

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !