सोनभद्र में नरसंहार, प्रियंका गाँधी की गिरफ्तारी और यूपी की सियासत में आया उबाल


यूपी की राजनीति में उफान आ गया है. सोनभद्र जिले में 11 लोगों की भूमि विवाद में मौत हो चुकी है. उसी मामले पर सभी दल के नेता वहां पर पहुचना चाह रहे हैं. नेताओं का कहना है की कानून व्यवस्था ख़राब हो चुकी है. वहीँ प्रशासन ने सभी को वहां जाने से रोकना शुरू कर दिया है.

इस मामले में तीन पुलिस अधिकारी निलम्वित हो चुके हैं. शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा सोनभद्र जा रही थीं. बनारस से मिर्जापुर होते हुये नारायणपुर के पास पहुची थीं की वहीँ उन्हें रोक लिया गया. उसके बाद उन्हें चुनार के गेस्ट हाउस ले जाया गया.




किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने पूरे देश में इसके खिलाफ आन्दोलन की बात कही है. वहीँ घटना के बारे में बात करते हुये किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर आरसी पाण्डेय ने कहा कि सरकार का यह रवैया गलत है. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. प्रियंका बस उन पीड़ितों से मिलना चाह रही थी. और वो जाएँगी भी. 

बताया जा रहा है कि प्रियंका गाँधी को चुनार के गेस्ट हॉउस में बैठाया गया है. लेकिन कांग्रेस के लोगों का कहना हा कि वहां की बिजली काट दी गई है. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश हैं. 

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महाराष्ट्र के 9 दिन वाले सीएम ?

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !

तो एक और पूर्व पीएम के बेटे हो जाएंगे भाजपाई