कभी जनता की भलाई के लिए जमीन पर रात भर सोते ये नेता !



कर्नाटक में गुरुवार को जो राजनीतिक नौटंकी हुई है उसे सबने देखा है। विधान सभा में ही भाजपा विधायक डटे रहे। यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा भी विधान सभा भवन की फ्लोर पर सो गए। फ्लोर टेस्ट की मांग पर डटे रहे मगर उन्हें गुरुवार को नसीब नहीं हुआ। इसी मांग को लेकर भाजपा विधायक वहीं पर डट और जम गए।

विधान सभा स्पीकर रमेश कुमार ने परिक्षण नहीं करवाया। अब राज्यपाल वजुभाई वाला ने स्पीकर को निर्देश दिया है कि शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट करवाया जाय। दिन के 1:30 बजे फ्लोर टेस्ट होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

कुल 224 विधानसभा सीट है। जिनमें एक सीट विधानसभा अध्यक्ष के लिए खाली हो गई। जिसमें 112 विधायक बहुमत के लिए चाहिए होते हैं। लेकिन अब 15 विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। इससे अब बहुमत के लिए 102 की जरूरत है। मौजूदा सरकार कांग्रेस और जनतादल एस के पास कुल 101 विधायक हैं। लेकिन इनके 5 विधायक अभी भी गायब हैं।

इससे इनके पास बहुमत के आंकड़े नहीं हैं। वाहन भाजपा के पास कुल 105 अपने और दो निर्दलीय विधायको का समर्थन है। इससे भाजपा के पास कुल 107 विधायक हो गए हैं। अब बीएस येदुरप्पा का पलड़ा भारी है। और नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

गजब का समाज है हमारा ? आखिर कब बदलेगी सोच

साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी एक साजिश है, हो गया खुलासा