सावन में होना है मालामाल तो करिए बस ये दो काम
सावन का महीना जलतत्व का होता है. जोरदार तरीके से लोग पूजा पाठ करते हैं और भगवान को खुश करने का काम भी करते हैं. इस बार सावन के महीने में ४ सोमवार और 4 मंगलवार हैं. इससे यह महीना और सुंदर हो जा रहा है. 17 जुलाई से यह महीना शुरू हो रहा है और 15 अगस्त तक चलेगा.
सावन के महीने के बारे में ऐसी मान्यता है की जो भी शंकर भगवान् से मांगा जाता है उसकी प्राप्ति हो जाती है. धन और सन्तान सभी तरह की मांगे पूरी होती है. सभी सिवालयों में जमकर भीड़ उमड रही है. जला चढाने के लिए लोग पहुच रहे हैं.
सावन के महीने में कुछ कामों को नहीं करना चाहिये. इससे भगवान को खुश नहीं किया जा सकता है . लहसन , प्याज भी नहीं खाना चाहिए. भगवान शिवलिंग पर कभी हल्दी नहीं चढ़नी चाहिए. बनारस, उजैन और देवघर में जमकर भीड उमड़ रही है.
Comments
Post a Comment