आखिर बिहार में बाढ़ क्यों आती है और व्यवस्था हो जाती है फेल
बाढ़ की हल्की सी सूचना पर हवाई सर्वे पर निकल लिए थे सीएम नीतीश कुमार। बिहार के दरभंगा और मधुबनी जिले का हवाई सर्वे हो चुका है। तो अब तक लोगों को राहत मिल जानी चाहिए थी। सर्वे के बाद काम जमीन पर दिखना चाहिए था न ?
कहीं कोई सुविधा नहीं दिख रही है। आखिर, एनडीआरएफ की टीमें कब मैदान में उतरेगी। हादसे का इंतजार है क्या जनाब ? बाढ़ प्रभावित लोग परेशान हैं। मगर आप सर्वे करके नदारद हैं।
मजे की बात है की बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन कई सालो से काम कर रहा है मगर. बाढ़ आते ही सारी व्यवस्था ध्यस्त हो जाती है. इससे निपटने के सारे प्रयास भी बेकार हो जाते हैं. अब देखने वाली बात है की क्या इस बार प्रशासन सफल हो पाता है या फिर हमेशा की तरह फेल ही हो जाएगा.
बिहार में अब तक बाढ़ से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. देखने वाली बात है की क्या इसमें सरकार सफल हो पाती है लोगों को बर्बाद होने से. लोगों को सरकार से उम्मीद भी है.
Comments
Post a Comment