अगर यह खिलाड़ी खेलता तो सेमीफाइनल जीत जाता भारत, और इसने दिलाई हार



क्रिकेट विश्वकप में अगर दिनेश कार्तिक को नहीं उतारा जाता और सेमीफ़ाइनल में मोहमद शमी को मौक़ा मिलता तो यह मैच भारत की झोली में होता. दिनेश कार्तिक ने तीन मैच खेले और तीनों में फेल हुए. इनके चयन को लेकर शुरू से विवाद हो रहा था. मगर भारतीय कप्तान ने इसे सही माना. और अंत तक उन्हें टीम में रखा. इन्होने हर मैच में निराश किया.



मोहमद शमी को जितने मैच में खेलने का मौक़ा मिला उन्होंने बढ़िया से मैच को खेला. इस विश्वकप में शमी ने कुल 14 विकेट लिए और बढ़िया रन भी बनाया है. उन्होंने ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी लगाया है. इसके बाद एक मैच में इन्होने 5 विकेट भी लिया है. 

शमी ने शानदार खेल का प्रदशन किया है. वहीँ पाकिस्तान के एक खिलाडी मोईन खान ने कहा है की भारत सरकार के दबाव में मोहमद शमी को मैच में नहीं खेलाया गया है. खैर, इसे लोगों ने झूठा आरोप बताया है. रविन्द्र जडेजा ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. जिस मैच में पूरी टीम ने अपने बल्ले धड़ाम कर दिए थे उस मैच में जडेजा ने कमाल की बैटिंग की है. 

Comments

Popular posts from this blog

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

गजब का समाज है हमारा ? आखिर कब बदलेगी सोच

साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी एक साजिश है, हो गया खुलासा