अगर यह खिलाड़ी खेलता तो सेमीफाइनल जीत जाता भारत, और इसने दिलाई हार
मोहमद शमी को जितने मैच में खेलने का मौक़ा मिला उन्होंने बढ़िया से मैच को खेला. इस विश्वकप में शमी ने कुल 14 विकेट लिए और बढ़िया रन भी बनाया है. उन्होंने ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी लगाया है. इसके बाद एक मैच में इन्होने 5 विकेट भी लिया है.
शमी ने शानदार खेल का प्रदशन किया है. वहीँ पाकिस्तान के एक खिलाडी मोईन खान ने कहा है की भारत सरकार के दबाव में मोहमद शमी को मैच में नहीं खेलाया गया है. खैर, इसे लोगों ने झूठा आरोप बताया है. रविन्द्र जडेजा ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. जिस मैच में पूरी टीम ने अपने बल्ले धड़ाम कर दिए थे उस मैच में जडेजा ने कमाल की बैटिंग की है.
Comments
Post a Comment