मायावती का बदला उनकी भाभी से लिया सरकार ने, 400 करोड़ का लगा झटका



केन्द्र में मोदी सरकार ने बसपा प्रमुख की भाभी से बड़ा बदला लिया है. वैसे नाम तो उनके भाई का चल रहा है लेकिन मामला उन्ही का है. मायावती के भाई और बसपा के राष्ट्रिय उपाध्य्क्ष आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कारवाई की है. नोएडा के पास लगभग 400 करोड़ रुपये की 7 एकड़ जमीन पड़ी थी जिसपर मायावती के भाई और भाभी का कब्ज़ा है. उसी के मद्देनजर आयकर विभाग ने यह कारवाई की है. 



आयकर विभाग को जांच में पता चला की नोयडा से सटे २८३२८ स्क्वायर फिट का प्लाट है. आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था. इसके बाद आज यानी 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है. 

आयकर विभाग के सूत्रों का दावा है कि आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों की जानकारी उनके पास है, जिसे भविष्य में जब्त किया जा सकता है. आनंद कुमार के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की आंच मायावती तक पहुंच सकती है.

सूत्रों की माने तो इसपर इस लिए कारवाई नहीं हो रही थी की लोकसभा चुनाव होने वाला था. जिसका असर सरकार पर पड़ता लेकिन अब यूपी, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं उसके लिए ऐसा किया जा रहा है. 

इधर मायावती और अखिलेश का गठबंधन टूट चुका है. और इस बात का पूरा फायदा भाजपा की सरकार उठाना चाहती है. उसी कड़ी में लिया गया यह कदम है. चर्चा है की अभी कई और जमीनों पर कारवाई होगी. 

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महाराष्ट्र के 9 दिन वाले सीएम ?

लालू के लिए क्या ये सब कर पायेंगे तेज और तेजस्वी ? अजय चौटाला हुए 'आज़ाद'

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !