करवा चौथ के लिए यह है सबसे बेहतर समय, जानिए इससे क्या होगा फायदा


क्या आपको पता है कि करवा चौथ के लिए बेहतरीन समय क्या है? नहीं न. आइए आपको हम बताते हैं की कितने बजे आप करवाचौथ का व्रत करेगी तो आपको बहुत फायदा होगा. इसके हिसाब से कई समय होते हैं लेकिन 17 अक्टूबर को जो समय हम बता रहे हैं वो सबसे बेहतर है.
17 अक्‍टूबर की शाम 05 बजकर 46 मिनट से शाम 07 बजकर 02 मिनट तक ही है. यही आपके लिए और आपके पति के लिए बेहतर होगा.1 घंटे 16 मिनट का यह समय बड़े काम का है. इस समय को ध्यान में रखकर करेंगे तो आपके जीवन को बेहतर बना देगा.
70 साल बाद ऐसा संयोग आ रहा है कि इस बार करवा चौथ का चांद रात में 8 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा. यह बहुत ही बेहतर संयोग है. महिलाओं के लिए और उनके पतियों के लिए सबसे उत्तम सयोंग कहा जा सकता है.
ज्योतिषियों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्याभामा योग इस करवा चौथ पर बन रहा है. पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत अच्छा है. इससे विधि विधान से करने पर उनका जीवन बेहतर बन जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

मध्य प्रदेश में राघव, मनु सिंघवी और अब प्रदीप जोशी का अश्लील वीडियो आया

साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी एक साजिश है, हो गया खुलासा

साक्षी और अजितेश के खाते में 3 दिन में आये लाखों रूपये, प्लेन से की यात्रा