साहो है 'बाहुबली'


साहो मूवी को कल देखा। यह फ़िल्म रामो जी फ़िल्म सिटी हैदराबाद में बनी है। सुबह का समय था मैं कुछ साथियों के ईटीवी के कैम्पस में बैठा था। तभी तीन ब्लैक कलर की गाड़ियां गुजरी और उसमें आगे श्रद्धा कपूर बैठी हुईं थी। फिर लग गए मिशन खोज में। पता चला कि कोई फ़िल्म शूट हो रही है। अचानक हलचल बढ़ी और पता चला कि प्रभास आने वाले हैं। फिर सब पता चल गया। ईटीवी के दोनों बिल्डिंगों के बीच में कुछ सीन शूट किए गए हैं। हमने उसे देखा था। खैर, लौटते हैं मूवी की तरफ। साहो में स्टोरी थोड़ी भटकी हुई है। और श्रद्धा कपूर कमजोर रोल में हैं। मगर अब जब मूवी देखने की इच्छा कम हो रही है वैसे में साहो को पूरा देखा। प्रभास वाकई में एक बेहतरीन एक्टर हैं। पैसा वसूल मूवी है। और इसी वजह से साहो पैसा कमा भी रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

कौन थे महाराष्ट्र के 9 दिन वाले सीएम ?

जौनपुर वालों ने अच्छा सांसद चुना है, जानिए ऐसा क्यों हुआ !

तो एक और पूर्व पीएम के बेटे हो जाएंगे भाजपाई