टूटने के कगार पर राजद पार्टी, नितीश बना रहे प्लान



बिहार में 2020 में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं. यह तो सबको पता है. लेकिन वहां नितीश कुमार इस बड़ा खेल करने वाले हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. आइये चलते हैं मिथिलांचल की अघोषित राजधानी दरभंगा. जहां पर बाढ़ और सूखे से लोग परेशान हैं लेकिन सत्ताधारी अपना सीना चौड़ा कर रहे हैं. उसकी मुख्य वजह बने हैं पूर्व केद्रीय मंत्री और दरभंगा से 4 बार सांसद रहे असर अली फातमी जी. १९९१, १९९६, १९९८ और २००४ में राजद के टिकट पर फातमी ने दरभंगा लोक सभा सीट से लालटेन की रोशनी को तेज की थी. लेकिन इसके बाद से इनकी ही राजनीतिक रोशनी कम हो गई. 2004 में फातमी को मानव संसाधन राज्ययमंत्री बनाया गया था. २००९ में ये चुनाव हार गये. और २०१९ में फिर लड़ना चाह रहे थे. मगर इनका टिकट कट गया.


और फिर शुरु हुआ राजनीतिक ड्रामा. दरभंगा में इन्होंने जो किया सो किया लेकिन मधुबनी लोकसभा सीट पर भी अपना पूरा दम दिखा दिया. वहां पर भी राजद को नुकसान पहुँचाया. दोनों सीटों पर राजद को हार मिली. फातमी बसपा ज्वाइन कर लिए थे उस दौरान और अब वो जदयू में पहुँच गए हैं. फातमी के बेटे राजद से दरभंगा जिले से विधायक हैं. सूत्र बता रहे हैं की राजद के कई विधायक और दिग्गज नेता जदयू में शामिल होने की लाइन में हैं. बस उन्हें इन्तजार हैं ख़ास मस्य का जो तेजस्वी यादव खुद तय कर देंगे.



Comments

Popular posts from this blog

मध्य प्रदेश में राघव, मनु सिंघवी और अब प्रदीप जोशी का अश्लील वीडियो आया

साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी एक साजिश है, हो गया खुलासा

साक्षी और अजितेश के खाते में 3 दिन में आये लाखों रूपये, प्लेन से की यात्रा